विधालय की निर्माणाधीन इमारत चढ़ी रही है भ्रस्टाचार की भेंट
संवाददाता अवनीश शर्मा
थाना गढ़ी पुख्ता क्षेत्र के गाँव मानकपुर में सम्रग शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय की निर्माणाधीन इमारत भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। विधालय की इमारत में केवल बहारी दीवारों में पीलर लगाए गये। अंदर की दीवारों कों बिना पीलर के ही खड़ा कर दिया है। स्कूल प्रधानाध्यापक इमारत का निर्माण किसी ठेकेदार से नहीं कराकर खुद ही बिना मानकों कों पुरा किये हुये खुद ही अपने तरीके से करा रहा है।
प्रथम दृश्य विधालय की निर्माणाधीन इमारत भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है।
इस बारे में जब निर्माण स्थल पर बैठे प्रधानाध्यापक पुष्पेन्द्र कुमार से इस बारे में जानकारी की गयी तों उन्होंने बताया की स्कूल की इमारत निर्माण ग्यारह लाख रुपये की लागत से किया जा रहा ओर इमारत के अंदरूनी हिस्से में पीलर नहीं लगाने का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। ग्राम प्रधान अरविन्द कुमार कों कई बार फोन किया गया मगर उसने फोन नहीं उठाया। आश्चर्य की बात यह है की एक अध्यापक बिना किसी तकनीकी जानकारी के ही स्कूल की इमारत का निर्माण कराकर मासूम बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है।