बेखौफ :  हाथरस में आवारा किस्म के युवक ने पत्रकार को अकेला घेर-कर जान से मारने की नियत से लाठी-डंडों से पीटा, एक दिन पहले दी थी तमंचे से जान से मारने की धमकी

बेखौफ :  हाथरस में आवारा किस्म के युवक ने पत्रकार को अकेला घेर-कर जान से मारने की नियत से लाठी-डंडों से पीटा, एक दिन पहले दी थी तमंचे से जान से मारने की धमकी

-20 मई को दी गई थी धमकी, 21 मई को सुबह पत्रकार के साथ मारपीट की घटना को दिया अंजाम

हाथरस। में एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर एक पत्रकार को रोककर चमंचे से जान से मारने की धमकी दे डाली, पत्रकार ने इस बात की शिकायत पुलिस को दी, पुलिस उसे पकडने गई तो वह अपने घर से भाग गया। पत्रकार जब सुबह टहल कर अपने घर आ रहा था, रास्ते में उस युवक ने पत्रकार को रोककर जान से मारने की नीयत से डंडे से मारपीट की। पत्रकार की गंभीर चोटे आई। जो बीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। आपको बता दे कि पत्रकार जितेन्द्र कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी नगला अलगर्जी थाना हाथरस गेट का निवासी है। गाजियाबाद से प्रकाशित हिंदी दैनिक एक समाचार पत्र का पत्रकार है। 20 मई 2024 की शाम को पत्रकार सब्जी लेने के लिए ढकेल पर गया था, लौटते समय उस युवक ने पत्रकार को रोककर धमकाया, तमंचे से जान से मारने की धमकी दी। इस बात की शिकायत पत्रकार ने डायल 112 को देना चाही लेकिन नबंर न लगने पर थाने में वकीला उर्फ अविनाश पुत्र दयाशंकर निवासी नगला अलगर्जी के नाम से प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस मौके पर उसे पकडने गई वह वंहा से भाग गया। 21 मई 2024 की सुबह करीब 7:15 बजे पत्रकार रोजाना की तरह टहल कर आ रहा था, युवक ने प्लानिंग के तहत पत्रकार को पकड़ लिया और डंडे पैरों में मारने शुरू कर दिया जिससे पत्रकार भागने में असफल रहा। काफी देर तक पत्रकार के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में मामुली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


अनिल चौधरी अलीगढ़ मंडल ब्यूरो