जान से मारने की नीयत से फायर करने व मारपीट के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तो किया गिरफ्तार, तमंचा कारतूस बरामद

जान से मारने की नीयत से फायर करने व मारपीट के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तो किया गिरफ्तार, तमंचा कारतूस बरामद

अनिल चौधरी अलीगढ़ मंडल ब्यूरो

चंदपा। क्षेत्र के खाटू श्याम मंदिर खेडा के पास युवकों पर जान से मारने की नियत से फायर करने तथा गाली गलौच व मारपीट के मामले में चंदपा पुलिस ने सोमवार को दो अभियुक्तों को मीतई को जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आपको अवगत कराना है कि दिनांक 17 मई 2024 को राधा देवी पत्नी विनोद सिंह निवासी ग्राम खेडा परसौली थाना चंदपा द्वारा थाना चंदपा पर सूचना दी कि दिनांक 16 मई 2024 को समय करीब चार बजे उसके दो लडके अपने खेत पर काम करने जा रहे थे, तभी रास्ते में खाटू श्याम मंदिर खेडा परसौली के पास विशाल चौहान व अन्य आरोपीगणों द्वारा उसके लडकों एवं गांव के लडकों पर जान से मारने की नियत से फायर किये तथा गाली गलौच व मारपीट की गई । झगडे की सूचना पर उसके द्वारा मौके पर पहुँचकर बीच-बचाव का प्रयास किया तो आरोपीगणों द्वारा उसके साथ भी धक्का मुक्की व गाली गलौच की गई  । जिसके सम्बन्ध में वादिया की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना चंदपा पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया ।  पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा घटना से सम्बन्धित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चंदपा को निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में थाना चंदपा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग से सम्बन्धित दो अभियुक्तो को मीतई को जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया है । कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा व दो  जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । अभियुक्त विशाल चौहान पुत्र अवधेश चौहान निवासी गिजरौली थाना हाथरस कोतवाली, उदय राना पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम पट्टी सावन्त थाना चन्दपा की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चंदपा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने दोनों का अपराधिक इतिहास बताया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह, कास्टेबल दीपक शर्मा, विपिन कुमार और गौरव के नाम शामिल हैं।