समाजसेेविका स्व0 शीला देवी की स्मृति में सुनहरी नगर में हुआ विशाल भण्डारा

समाजसेेविका स्व0 शीला देवी की स्मृति में सुनहरी नगर में हुआ विशाल भण्डारा

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता

एटा। भवन संख्या 73 सुनहरी नगर एटा निवासी स्व0 श्री निवास शर्मा की धर्म पत्नी समाज सेविका श्रीमती शीला देवी का विगत दिनांक 21.05.2024 को बीमारी के कारण निधन हो गया था। जिनका तृृयोदशी संस्कार दिनांक 01.06.2024 को हिन्दू रीतिरिवाज से सम्पन्न हो गया। स्व0 श्रीमती शीला देवी (समाज सेविका) की स्मृति में उनके पुत्रों ने अपने निज निवास सुनहरी नगर एटा पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया जिसमें एटा के सदर विधायक विपिन वर्मा (डेविड), एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 उमेश कुमार त्रिपाठी, डा0 पी0के0 शर्मा, अलीगढ़, डा0 संजय बरेली, डा0 बृजेश सैफई, सर्वेश उपाध्याय प्रतिनिधि चैयरमेन मिरहची, मनोज पचौरी, क्षेत्रपाल उपाध्याय, नगर पालिका, एटा की अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता के पुत्र प्रशान्त गुप्ता (चिन्टू), अतुल राठी, छोटेलाल, रजनी कान्त, प्रेम चन्द्र, श्योराज सिंह, प्रतिरक्षण अधिकारी, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष डा0 राजेन्द्र सिंह सुमन, डा0 संतोष दुबे, डा0 सुबोध मिश्रा, डा0 शिव प्रताप, डा0 राजेन्द्र प्रसाद जी, डा0 नरेश शाक्य, ब्रम्हानन्द शुक्ला (बबलू), सुभाष चन्द्रा, देवेन्द्र सिंह, विजय, मनीष, प्रमोद कुलश्रेष्ठ, पंकज कुलश्रेष्ठ, डा0 चेतन देव शर्मा, केशव देव शर्मा, प्रेम देव शर्मा, मदन मोहन पचौरी, डा0 कृशान्त शर्मा, डा0 रोहित शर्मा, मुदित शर्मा, एटा के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सक्सैना, धु्रुव वार्ष्णेय, डा0 रमेश राजपूत, स्वास्थ्य विभाग के अनेको कर्मचारी, चिकित्सक, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, निकटतम सम्बन्धियों सहित लगभग 2000 (दो हजार) लोगों ने भोज के रूप में भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे की विशेषता यह रही कि आयोजको ने मिष्ठान सहित भण्डारें में कई प्रकार के व्यंजन बनवायें तथा आगन्तुकों को मेज कुर्सियों पर बैठालकर विधिवत रूप से भोजन कराया। भण्डारे में उपस्थित लोगों ने इस धार्मिक अनुष्ठान कराने के लिये समाज सेविका स्व0 श्रीमती शीला देवी के पुत्रों सहित सभी परिवारीजनों की प्रशंशा की है। ज्ञात रहे की विशाल भंडारा दोपहर 3 बजे से प्रारम्भ होकर देर रात्रि तक चला।