प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी  नरेश कुमार गोयल ने जांची जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं

-निरीक्षण के दौरान दो फिजिशियन चिकित्सक मिले छुट्टी पर, एक को बुलाया तत्काल

प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी  नरेश कुमार गोयल ने जांची जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं

अनिल चौधरी अलीगढ़ मंडल ब्यूरो

हाथरस। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सोमवार को प्रातः 10:10 बजे डा० नरेश कुमार, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी हाथरस द्वारा वागला संयुक्त जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय, हाथरस का औचक निरीक्षण किया गया। बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय चिकित्सालय के निरीक्षण के समय डा० सूर्य प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, वागला संयुक्त जिला चिकित्सालय हाथरस उपस्थित थे। कक्ष संख्य- 12 में कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं था जानकारी करने पर बताया गया कि दो फिजिशियन डा० अवधेश एवं डा० वरूण चौधरी तैनात हैं किन्तु डा० वरूण चौधरी पोस्टमार्टम ड्यूटी प्रतिकर अवकाश पर हैं एवं डा० अवधेश भी आकस्मिकम ड्यूटी के प्रतिकर अवकाश पर हैं। डा० अवधेश को तत्काल बुलाकर चिकित्सकीय कार्य शुरू करवाया गया एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि भविष्य में दोनों चिकित्सकों को एक साथ अवकाश स्वीकृत न किया जाये। डा० सुनीता त्रिपाठी-नेत्र रोग विशेष अनपुस्थित मिलीं जिस कारण मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को उनके एक दिन के वेतन आहरण पर रोक लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। एआरवी कक्ष के निरीक्षण करने पर संज्ञान में आया कि अभी तक 100 इंजेक्शन लगाये जा चुके हैं। निरीक्षण के समय तक ओपीडी काउंटर पर 825 नये मरीजों का पंजीकरण किया चुका था. उपस्थित कर्मचारी से जानकारी करने पर बताया गया कि प्रतिदिन लगभग 2500 मरीज आते हैं। जिला चिकित्सालय में 25 चिकित्सक की स्वीकृत पद के सापेक्ष 13 चिकित्सक ही तैनात हैं, जिसके दृष्टिगत अधोहस्ताक्षरी द्वारा दो चिकित्सक की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है तथा दो अन्य चिकित्सक पुर्नः नियोजन सेवा में कार्यरत हैं। जिला महिला चिकित्सालय, हाथरस जिला महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के समय संज्ञान में आया कि कल की प्रातः 8 बजे से आज की प्रातः 8 बजे तक केवल दो प्रसव हुए हैं। एसएनसीयू कक्ष में कुल 8 मरीज (बच्चे) भर्ती मिले। केएमसी कक्ष का एसी कार्य नहीं कर रहा था जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका को तत्काल एसी ठीक करवाने हेतु निर्देशित किया गया।