बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं को धार दे रहे हैं.. राहुल कुलश्रेष्ठ
द्वितीय कन्या की प्राप्ति पर विशाल भण्डारे का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के (बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ) के नारे को धार दे रहे हैं महाराणा प्रताप नगर, एटा निवासी राहुल कुलश्रेष्ठ उर्फ चिन्टू, आपको बता दें कि महाराणा प्रताप नगर, एटा निवासी स्व0 अशोक कुलश्रेष्ठ के सुपुत्र राहुल कुलश्रेष्ठ (चिन्टू) की पत्नी श्रीमती काजल कुलश्रेष्ठ ने विगत पिछले दिनों आगरा के ज्योति विकास नर्सिंग होम पर बड़े ऑपरेशन के बाद द्वितीय कन्या को जन्म दिया है। द्वितीय कन्या के जन्म पर राहुल कुलश्रेष्ठ व उनका परिवार काफी प्रसन्न है। उनके निवास स्थान पर जश्न जैसा माहौल है राहुल कुलश्रेष्ठ एवं उनकी पत्नी का कहना है कि लड़किया किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है। हमारी द्वितीय कन्या तो साक्षात देवी का रूप है हम सभी कन्या की प्राप्ति से बहुत खुश है। स्मरण रहे कि जब राहुल कुलश्रेष्ठ अपनी पत्नी श्रीमती काजल कुलश्रेष्ठ को नवजात कन्या के साथ जब आगरा के नर्सिंग होम से डिस्चार्ज कराकर एटा लाये तो उनके परिवारीजनों ने उनका भारी स्वागत किया तथा कन्या को देवी का रूप मानकर पूजन किया दिनांक 26 मई, 2024 को राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा अपने महाराणा प्रताप नगर आवास पर हवन यज्ञ कराकर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे का शुभारम्भ सर्वप्रथम ब्राहम्णों को भोजन कराकर किया गया। भण्डारे में संदीप कुलश्रेष्ठ (मिन्टू), श्रीमती रेनू कुलश्रेष्ठ, शिल्पी कुलश्रेष्ठ, श्वेता कुलश्रेष्ठ, बन्दना कुलश्रेष्ठ, परी कुलश्रेष्ठ, पीहू कुलश्रेष्ठ, चित्रा कुलश्रेष्ठ, राहुल सक्सैना, रिंकू सक्सैना, सीतू सक्सैना, गीता वर्मा, रमन वर्मा, बीरेन्द्र सक्सैना, राजकुमारी सक्सैना, पंकज सक्सैना, प्रगति सक्सैना (गुंजन) गरिमा सक्सैना (आगरा), बुलबुल सक्सैना, जया सक्सैना, आनन्द सक्सैना, सन्दीप कुलश्रेष्ठ, अमित कुलश्रेष्ठ, विवेक कुलश्रेष्ठ, गौरी कुलश्रेष्ठ, विकास कुलश्रेष्ठ सहित अनेकों शुभ चिन्तकों एवं निकटतम सम्बन्धियों ने उपस्थित होकर भोज के रूप में भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। upno1news परिवार कन्या की प्राप्ति पर धार्मिक अनुष्ठान एवं भण्डारा कराने पर राहुल कुलश्रेष्ठ को बधाई देता है तथा नवजात कन्या की दीर्घायु व उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।