चित्रकूट-डीएम व एसी ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

चित्रकूट-डीएम व एसी ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

चित्रकूट: जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जनपद में चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान केन्द्र सीआईसी, कम्पोजिट विद्यालय सोनेपुर, कम्पोजिट विद्यालय कर्वी, कम्पोजिट विद्यालय डिलौरा, प्राथमिक विद्यालय कालूपुर, प्राथमिक विद्यालय रेहुटिया, कम्पोजिट विद्यालय सेमरिया चरणदासी, प्राथमिक विद्यालय भगत सिंह नगर खरौंध, प्राईमरी विद्यालय सरैंया, प्राथमिक विद्यालय गढचपा, आदर्श इण्टर काॅलिज मानिकपुर, प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर भाग-2, सरदार बल्लभ भाई पटेल पूर्व माध्यमिक विद्यालय रैपुरा, कम्पोजिट विद्यालय अगरहुण्डा, प्राथमिक विद्यालय गडरियन पुरवा बांधी रामनगर, प्राथमिक विद्यालय देवंधा रामनगर, कम्पोजिट विद्यालय मऊ जोरवारा, महामति प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चित्रकूट इण्टर काॅलेज में मतदान भी किया। साथ ही मतदात डियूटी में तैनात अधिकारी, कर्मचारियों को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं निर्भीक मतदान कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर वाचक पारितोष दीक्षित, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह, पीआरओ प्रदीप कुमार पाल आदि मौजूद रहे।