अंतिम संस्कार करने आए श्रद्धालु पुलिसकर्मियों के साथ नाविकों ने की मार-पिटाई

अंतिम संस्कार करने आए श्रद्धालु पुलिसकर्मियों के साथ नाविकों ने की मार-पिटाई

 ब्रजघाट हापुड़ गढ़ कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट चौकी बृजघाट में अपनी दादी का अंतिम संस्कार करने आए श्रद्धालुओं पुलिसकर्मी अंतिम संस्कार करने के बाद गंगा स्नान करने गए और नाव में बैठकर फूलों का विसर्जन करने लगे फूलों का विसर्जन करने के बाद पुलिसकर्मी₹100 सवारी नाविकों को देने लगे₹100 प्रति सवारी देखकर नाविक नाराज हो गए और पुलिसकर्मियों से प्रत्येक सवारी ₹300 की मांग करने लगे श्रद्धालु पुलिसकर्मियों ने नाविकों से अवैध वसूली का विरोध किया तो  नाविकों ने पुलिस कर्मियों के साथ लाठी डंडों से गंगा नदी में ही मार पिटाई की श्रद्धालु पुलिस कर्मियों के साथ मार पिटाई का वीडियो पत्रकारों के कमरे में कैद हो गया पुलिसकर्मियों ने गढ कोतवाली व ब्रजघाट चौक इंचार्ज के सीयुजी व पर्सनल नंबर पर फ़ोन कर अपने साथ हुई मार पिटाई की घटना की जानकारी दी परंतु पुलिसकर्मी पुलिस कर्मियों के साथ ही मार पिटाई को गंभीरता से नहीं दे रहे मौके पर शादी वर्दी में एक पुलिस उपनिरीक्षक को भेजकर जांच का आश्वासन दिया परंतु पुलिस कर्मियों के साथ गंगा स्नान करते समय हुई मार पिटाई को गढ कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया जिससे श्रद्धाल व पुलिसकर्मियों में गढ कोतवाली पुलिस के खिलाफ रोष बना हुआ है अंतिम संस्कार करने आए पुलिसकर्मियों के साथ फूल विसर्जन करने के समय नाविकों  ने लाठी डंडों से की पिटाई के विषय में एडिशनल एसपी राजकुमार से फोन पर बात की गई तो जानकारी देते हुए बताया श्रद्धालुओं व पुलिसकर्मी के साथ मार पिटाई करने वाले नाविकों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी !