जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में जिला कारागार, एटा का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के अनुपालन में रविन्द्र कुमार-प्रथम, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा, श्री कमालुद्दीन, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा एवं श्रीमती कामायनी दुबे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एटा द्वारा आज दिनांक 29.05.2024 को जिला कारागार, एटा का औचक निरीक्षण किया गया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा, सचिव, जिला विधिक जिला सेवा प्राधिकरण, एटा एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एटा द्वारा प्रत्येक बैरेक में जाकर निरूद्ध बन्दयों की समस्याओं को सुना गया और पूछा कि अपने वाद की पैरवी हेतु आपके पास अपना अधिवक्ता है अथवा नहीं। यदि अधिवक्ता नहीं है, तो मामले की पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान कराया जायेगा। साथ ही जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा जेल अधीक्षक, जिला कारागार, एटा को यह भी निर्देश दिया गया कि जेल में निरूद्ध बन्दियों का समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये, गर्मी के मौसम को देखते हुए बंदियों को लू से बचाने सम्बन्धी सभी इन्तजाम किये जाये। बंदियों के लिए ओ०आर०एस० घोल का भी इंतजाम कराया जाये। गर्मी में जेल के बैरकों में घड़ों में ठण्ढे पानी की व्यवस्था की जाये, जिससे भीषण गर्मी के प्रकोप से बन्दियों को बचाया जा सके। जेल अधीक्षक, जिला कारागार, एटा को निर्देशित किया गया कि जिला कारागार के अन्दर साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखे और यदि कोई भी बन्दी अस्वस्थ नजर आये तो उसे तुरन्त जिला कारागार के चिकित्सक को दिखायें। जनपद न्यायाधीश,एटा, सचिव, जिला विधिक जिला सेवा प्राधिकरण, एटा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रे, एटा द्वारा जिला कारागार अस्पताल एवं पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया तथा कारागार अस्पताल में भर्ती बंदियों से उनकी बीमारियों एवं दवा आदि के संबंध में भी पूछा गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अमित कुमार चौधरी, जेलर पी०के० कश्यप, डिप्टी जेलरगण श्री जहान सिंह, श्री तेजपाल, श्रीमती शशिकला वर्मा, जिला कारागार चिकित्साधिकारी श्री उत्सव जैन एवं समस्त जेल कर्मचारीगण उपस्थित रहे।