दो लोगों की मौत व लगातार हादसों के बाद जागा एनएचएआई, बहुत दिनों से खुदे गड्ढे को भरवाया

दो लोगों की मौत व लगातार हादसों के बाद जागा एनएचएआई, बहुत दिनों से खुदे गड्ढे को भरवाया

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।मेरठ-बागपत हाइवे पर टोल प्लाजा के समीप खुदे गड्ढे की वजह से दो लोगों की मौत के बाद ही जाग पाया एनएचआई। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में गड्ढे को कराया गया बंद।

बालैनी टोल प्लाजा के समीप पिछले करीब 20 दिन से एक गड्ढा खुदा हुआ पड़ा था ,जिसके चलते लगातार हादसे हो रहे थे। 10 दिन पहले इसी गड्ढे की वजह से बाइक सवार बालैनी निवासी अखिलेश की मौत ही गई थी और रविवार की सुबह बिजली विभाग में टीजी टू के पद पर तैनात मेरठ निवासी योगेश भटनागर की भी इसी गड्ढे पर टकराने की वजह से मौत हो गई थी। 

लगातार हो रहे हादसों के बाद भी एनएचआई चेन की नींद सो रहा था, लेकिन मीडिया में इस गड्ढे की वजह से दो लोगों की मौत की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद एनएचआई नींद से जागा और सोमवार को एकाएक गड्ढे को ठीक कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि ,अगर एनएचआई पहले से ही इस गड्ढे को ठीक करा देता ,तो ये हादसे होने से बच सकते थे।