सर्राफा व्यापारी से लूट का खुलासा कर चार बदमाश गिरफ्तार
लूटा गया सोना दो मोटरसाइकिल एवं तमंचा कारतूस बरामद
सर्राफा व्यापारी से लूट का खुलासा कर चार बदमाश गिरफ्तार
लूटा गया सोना दो मोटरसाइकिल एवं तमंचा कारतूस बरामद
शामली/बाबरी -सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए लूट में शामिल चार बदमाशो को लूट का माल एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व तमंचा, कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
शामली अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बाबरी थाना क्षेत्र के गांव हिरनवाड़ा में दुकान करने वाले सर्राफा व्यापारी रविंद्र पुत्र महेंद्र सिंह से उस समय बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था जब वह मुजफ्फरनगर से चलकर गांव हिरनवाड़ा में अपनी दुकान पर वापस लौट रहा था। बदमाशों ने बुटराडा बस स्टैंड के पास सर्राफा व्यापारी का थैला छीन लिया था। इस संबंध में थाना बाबरी पर 16 मई 2024 को मुकदमा पंजीकृत कराया था। बाबरी थाना पुलिस एवं सर्विलांस आदि के माध्यम से मामले में छानबीन की गई तो इस संबंध में मटरू पुत्र बबलू गांव हड़ौली माजरा थाना भौरा कला जनपद मुजफ्फरनगर शाकिर पुत्र दिलशाद निवासी गांव शेरपुर लुहारा थाना छपरौली बागपत,शादाब पुत्र इकराम उर्फ इकरामुद्दीन निवासी गांव किनौनी बरवाला थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर एवं असलम पुत्र अकबर गांव हिरनवाड़ा थाना बाबरी प्रकाश में आए जिनको पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। लूट गए माल 24 ग्राम सोना पीली धातु एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए चारो अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।