चित्रकूट-डॉग स्क्वॉयड, एलआईयू की संयुक्त टीम ने स्ट्रांग रूम में की सघन जांच।
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में प्रभारी एलआईयू निरीक्षक सूर्यकान्त अरुण राय के नेतृत्व में डॉग स्क्वॉयड व एलआईयू चित्रकूट की संयुक्त टीम द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अवसर पर सुरक्षा सतर्कता के दृष्टिगत रामायण मेला परिसर में विधान सभा-236 चित्रकूट, विधानसभा-237 मानिकपुर के लिए बने स्ट्रांग रूम की सघन जांच की गई।