प्रचंड गर्मी का असर, लाखों में राम मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची हजार

प्रचंड गर्मी का असर, लाखों में राम मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची हजार

अयोध्या: भगवान राम की नगरी में भी गर्मी का सितम तेजी से बढ़ रहा है. अभी से ही तापमान 45 से 46 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है. ऐसे में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं पर इसका असर पड़ रहा है. गर्मी को लेकर स्थानीय लोग भी प्रभावित हैं. दोपहर में रामलला के दर्शन को आने वाले राम भक्त हो चाहे, आम जनमानस सभी धूप से बचते नजर आ रहे हैं. चिलचिलाती गर्मी ने सबका हाल बेहाल कर रखा है.

प्रचंड गर्मी की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या पर भी असर पड़ रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते थे. वहीं, अब हजारों में नजर आ रहे हैं. राम भक्त राम नगरी में पहुंच रहे हैं. लेकिन गर्मी को लेकर परेशान होकर बदहाल भी हैं. ऐसे में बढ़ती गर्मी को देखते हुए राम नगरी के एकमात्र श्री राम चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर ने भी अलर्ट कर दिया है. उन्होंने इस तेज धूप और लू से बचने के कुछ उपाय बताए हैं.

प्रचंड गर्मी में भी आस्था नहीं है कम
प्रभु राम के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी कहा कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. दर्शन मार्ग पर गर्मी से निजात दिलाने के लिए कई तरह की व्यवस्था भी की गई है. श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान की श्रद्धा ऐसी है कि हम लोग दर्शन करने आ गए हैं. इसके बाद हम लोग गर्मी से बचने के लिए लस्सी और छाछ पी रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए गमछा और टोपी डालकर ही निकल रहे हैं.

गर्मी से बचने के लिए ऐसा करें
श्री राम अस्पताल में तैनात फिजिशियन डॉक्टर इंद्रभान विश्वकर्मा ने बताया कि इस समय गर्मी अपने चरम सीमा पर है. तापमान उम्मीद से ज्यादा बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी और दही का सेवन करना चाहिए. इसके साथ ही खीरा, ककड़ी और तरबूज का भी सेवन करना चाहिए. धूप से बचकर रहे, मास्क लगाकर चले, छाता साथ लेके चले. इतना ही नहीं, इस मौसम में हीट स्ट्रोक का खतरा ज्यादा रहता है. इससे बचने के लिए सावधानियां बरतनी चाहिए. गर्मी से संबंधित कोई समस्या होने पर तुरंत ही निकटतम अस्पताल से संपर्क करें. गर्मी में डायरिया, डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक, हैजा जैसी बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है.