संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आई किशोरी की दर्दनाक मौत।
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेलीl थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज रेल खंड पर दोस्तपुर गांव के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौके पर ही मौत हो गईl जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि मृतक किशोरी रूबी पुत्री स्वर्गीय राम मिलन उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम दोस्तपुर थाना बछरावां की रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर की दर्दनाक मौत हो गईl सुबह जब ग्रामीण रेलवे लाइन के किनारे अपने खेतों के आसपास गए तो उन्होंने देखा कि एक लड़की का शव क्षत विक्षित अवस्था में पड़ा हुआ हैl तत्पश्चात ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दीl मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl इस बाबत थाना प्रभारी बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही हैl मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।