पुलिस मुठभेड़ में इनामिया बदमाश सहित 02 अभियुक्त लूट के माल के साथ गिरफ्तार-

रायबरेली। थाना मिलएरिया व सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना मिलएरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-446/2022 धारा-392/411 भादवि व मु0अ0सं0-449/2022 धारा-392/411 भादवि से सम्बंधित लूट की घटनायें कारित करने वाले 02 शातिर लुटेरों 1.रोहित यादव पुत्र छंगालाल निवासी सीकी सलीमपुर थाना मिलएरिया रायबरेली (25000/-रुपये का वांछित इनामिया) 2. रितेश उर्फ पिन्टू पुत्र मुन्नालाल निवासी बंगला बाजार थाना आशियाना जनपद लखनऊ कमिश्नरेट को थाना क्षेत्र के शारदा नहर पुल सुल्तानपुर रोड के पास से पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त रोहित यादव उपरोक्त के पैर मे गोली लगी है जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट का माल व अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल वाहन संख्या UP33BP1517 बरामद हुयी है। जिनके विरूद्ध थाना मिलएरिया पर मु0अ0सं0-459/2022 धारा-307 भादवि(अभियुक्त रोहित) व मुअ0सं0-460/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम अभियुक्त रोहित) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चारो अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ किये जाने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.10.2022 को शारदा नहर पुल के पास से एक मोटर साइकिल से सर्राफा व्यवसायी की रेकी करने के बाद उसके पीछे लगकर लूट की घटना किये थे।