मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,चले लाठी डंडे व फावड़ा।
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेलीl थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को पश्चिम गांव में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई । सूचना पर पहुंची एंबुलेंस में घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है । जानकारी के अनुसार पश्चिम गांव निवासी रामखेलावन के घर के सामने पानी की आपूर्ति की पाइप डाली जा रही थी।तभी रामखेलावन ने खोदाई के समय अपनी तरफ नाली खोदने से मना किया।जिसको लेकर पड़ोसी अनीत कुमार पुत्र भवानी से विवाद शुरू हो गया।अनीत की तरफ से सुरेंद्र कुमार पुत्र अरुण व रोली पुत्री भवानी भी आ गई । कुछ ही देर में कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई । मारपीट में दूसरे पक्ष से रेनू पुत्री राम खेलावन,शियावती पुत्री रामखेलावन,परमेश्वरी पत्नी रामखेलावन व रामखेलावन पुत्र कालीदीन घायल हो गए । सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचायाl जहां प्राथमिक उपचार के बाद रामखेलावन , परमेश्वरी व रेनू की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैl थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। घायलों का इलाज चल रहा है ।