नही थम रहा तेज रफ्तार का कहर,अनियंत्रित कार से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत।
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र में अनियंत्रित तेज रफ्तार चौपाहियां व दोपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम ही नहीं लग रही है।मामला हसनगंज गांव के पास रविवार की सुबह लगभग 6: बजे के करीब का है। जहां अनियंत्रित तेज रफ्तार कार यूपी 32 एनयू 4441 डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई और साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में साइकिल सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार लखनऊ की ओर जा रही थी। इसी दौरान वह डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे साइकिल से जा रहे अज्ञात युवक कोटक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।शव की पहचान नहीं हो सकी है। कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया।पुलिस शव को कब्जे में लिया है।इस बारे में कोतवाल विजेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक के शव की पहचान नहीं हो सकी है पता लगाया जा रहा है व कार चालक की तलाश की जा रही है। शाम लगभग 4:00 बजे मृतक युवक की पहचान रामू पुत्र रति पाल 30 वर्ष की पारिवारिक जनों द्वारा की गई। मृतक के पारिवारिक जनों का रो-रोकर बुरा हाल है।