जेसीआई युवा के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने किया प्रतिभाओं का किया सम्मान

जेसीआई युवा के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने किया प्रतिभाओं का किया सम्मान

रायबरेली। द मेगा टैलेंट सर्च कंपटीशन के विजेता छात्रों को होटल रॉयल क्राउन में सम्मानित किया गया ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता जेसीआई रायबरेली युवा द्वार आयोजित की गई थी जिसमें सिंगिंग ,डांसिंग, स्पीच, रंगोली व ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया इस प्रतियोगिता के अंतर्गत डांस कंपटीशन में आयुषी तिवारी को प्रथम,श्रद्धा मलिक को द्वितीय और प्राची को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ, सिंगिंग प्रतियोगिता में अंजली जयसवाल को प्रथम,हरी प्रसाद को द्वितीय और दिव्यांशी श्रीवास्तव को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ,रंगोली प्रतियोगिता में प्रियांशी श्रीवास्तव को प्रथम, रागिनी सोनकर को द्वितीय, अपूर्वा मिश्रा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ भाषण प्रतियोगिता में अदिति पांडे को प्रथम,शालू सोनकर को द्वितीय और मुस्कान यादव को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कृपा शंकर सैनी,द्वितीय पुरस्कार शालिनी मौर्य को और तृतीय पुरस्कार अपर्णा सिंह को प्राप्त हुआ । इसी के साथ अपूर्वा सिंह,अथर्व चंद्र,कुशल ,प्राण और विमल सोनकर को विभिन्न प्रतियोगिताओं में सांत्वना पुरस्कार दिया गया l इस अवसर पर एफडीडीआई फुरसत गंज के सेंटर इंचार्ज वरुण गुप्ता, जेसीआई इंडिया के पूर्व ई वी पी आलोक सिंह, वित्तविहीन विद्यालय संगठन से एल पी यादव सुरेंद्र मौर्य व अनिल गुप्ता समेत एमएम पब्लिक स्कूल से प्रभात चौधरी ,प्रतिभा मिश्रा तिरुपति स्कूल से नेहा सिंह शुभेंदु,आशीष गुप्ता समेत अध्यापक व छात्र उपस्थित रहे।