जैन प्रवर्तक आशीष मुनि का सोमवार को नगर में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश , होगी अहिंसा रैली व शोभायात्रा

जैन प्रवर्तक आशीष मुनि का सोमवार को नगर में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश , होगी अहिंसा रैली व शोभायात्रा

••चातुर्मास के सफल संयोजन हेतु डॉ अमित राय जैन को चातुर्मास संयोजक
की जिम्मेदारी

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत । स्थानीय जैन स्थानक मंडी मेंं सोमवार को प्रातः 8:15 बजे प्रसिद्ध जैन संत प्रवर्तक आशीष मुनि अपने संघ के साधु और साध्वियों के साथ 4 महीने वर्षावास करने के लिए प्रवेश करेंगे! 

बता दें कि,जैन मुनि आशीष मुनि का पिछले वर्ष का चातुर्मास पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था, वहां से पूरे पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पदयात्रा करते हुए नगर में आ चुके हैं। चातुर्मास प्रवेश की तैयारी के विषय में जानकारी देते हुए स्थानकवासी जैन समाज बड़ौत के अध्यक्ष शिखर चंद जैन एवं शहर समाज के अध्यक्ष घसीटूमल जैन ने बताया कि आगामी सोमवार को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली इत्यादि राज्यों से जैन श्रद्धालु आने वाले हैं।,जिनके स्वागत व प्रवास की समस्त तैयारी कर ली गई हैं। सोमवार को प्रातः सुबह 8:00 बजे प्रवर्तक आशीष मुनि महाराज और उनके साथ में अचल मुनि, उत्तम मुनि सहित 6 साधु और साध्वी गीता महाराज आदि पांच साध्वियां जैन स्थानक मंडी में प्रवेश करेंगे। 

बताया कि, चातुर्मास में धार्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां जैन मुनियों के सानिध्य में आयोजित की जाएंगी, जिनके सफल संयोजन हेतु चातुर्मास संयोजक डॉ अमित राय जैन को समाज द्वारा नियुक्त किया गया है। वहीं डॉ अमित राय जैन ने बताया कि ,चातुर्मास प्रवेश के दौरान नगर की सभी सामाजिक शैक्षणिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को निमंत्रण दिया गया है! साथ ही सांसद डॉ राजकुमार सांगवान एवं नगर पालिका अध्यक्ष बबीता तोमर इत्यादि सभी जनप्रतिनिधियों को भी प्रवेश शोभायात्रा में बुलाया गया है। 

चातुर्मास प्रवेश की शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए वाहन रैली व अहिंसा रैली तथा नवयुवकों के द्वारा ध्वज लेकर चलने का भी आयोजन किया गया है। चातुर्मास प्रवेश के सफल आयोजन हेतु महामंत्री संजय जैन और संजय वीरेंद्र जैन मनोज जैन पंकज जैन नीरज जैन पवन जैन अनुराग जैन इत्यादि एकजुट होकर काम कर रहे हैं।