नेत्र ज्योति प्रदान कराना ईश्वर की सच्ची पूजा :अश्वनी कुमार

नेत्र ज्योति प्रदान कराना ईश्वर की सच्ची पूजा :अश्वनी कुमार

136 नेत्र रोगियों की जांच, 28 का मुफ्त आपरेशन के लिए चयन

संवाददाता नीतीश कौशिक

 बागपत |नगर के मेरठ रोड स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी एवं सकल अग्रवाल समाज बागपत के संयुक्त तत्वाधान में 1 दिवसीय नेत्र जांच शिविर सम्पन्न | शिविर का उद्घाटन केनरा बैंक के एजीएम अश्वनी कुमार ने दीप प्रज्वलित करते हुए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि, नेत्र ज्योति प्रदान कराना प्रभु की सच्ची सेवा है | कार्यक्रम की अध्यक्षता कपिल गुप्ता ने की एवं संचालन व्यापारी संघ बागपत के अध्यक्ष मनोज गोयल ने किया |


 कार्यक्रम के मुख्य संयोजक लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि, शिविर में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय गुरुग्राम के वरिष्ठ डॉक्टरों ने 136 नेत्र रोगियों की जांच की और 28 लोगों को मोतियाबिंद के लेंस युक्त ऑपरेशन के लिए वाहन द्वारा गुरुग्राम ले जाया गया | बताया कि, वहां पर लेंस, दवाइयां, भोजन एवं आवास की सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध रहेंगी | कार्यक्रम में पीतमपुरा के उद्योगपति समाजसेवी सुदर्शन जैन एवं मनीष जैन ने सभी लोगों को निशुल्क दवाई प्रदान की |


इस अवसर पर नेत्र चिकित्सालय के कोऑर्डिनेटर सुभाष यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर मैनेजर डालचंद अहिरवार, मास्टर राकेश मोहन गर्ग ,अतुल गुप्ता ,विवेक गोयल अजितेश गुप्ता ,गौरव गोयल आदि का विशेष सहयोग रहा |