एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप में मिली उपलब्धि, साहिल ने कोरिया में जीता गोल्ड मेडल
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | दक्षिणी कोरिया में चल रही एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप में अंगदपुर के प्रतिभावान निशानेबाज साहिल ने साथी निशानेबाजों के साथ सटीक निशाने लगाकर स्वर्ण पदक जीता।
एकलव्य स्पोर्ट्स शूटिंग क्लब के कोच बिट्टू खान ने बताया कि, दक्षिणी कोरिया के डेगू शहर में 9 नवंबर से 15 वीं एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप चल रही है ,जिसकी दस मीटर एयर पिस्टल यूथ पुरुष वर्ग की टीम स्पर्धा में क्लब पर प्रशिक्षण ले रहे साहिल ने संदीप विश्नोई व अमित शर्मा के साथ सटीक निशाने लगाकर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। पदक जीतने पर स्वजन व साथी निशानेबाजों में खुशी की लहर है।