राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ

जीत हार के निर्णय में आप का वोट भी हो सकता है निर्णायक: राजकमल यादव

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | कलेक्ट्रेट लोक मंच पर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी राज कमल यादव ने 13वें  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया और सभी को मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ दिलाई ।

स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मतदाता और मतदान के लिए किया प्रेरित

समारोह के उद्घाटन अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक व प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनकी जिलाधिकारी ने सराहना की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वहीं जिलाधिकारी ने कहा ,25 जनवरी को देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है ,क्योंकि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी, इसलिए वर्ष  2011 में इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया था ,इसका उद्देश्य मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि करना विशेषकर युवा मतदाताओं को भागीदारी हेतु प्रोत्साहित करना और सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार सुनिश्चित करना है |

जिलाधिकारी ने कहा ,18 वर्ष से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति रुकना नहीं चाहिए जिसका मतदाता सूची में नाम ना हो |18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने के बाद वह लोकतंत्र की भागीदारी में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पसंद के व्यक्ति राष्ट्र निर्माण के लिए देश के विकास के लिए चुन सकता है | 

उन्होंने कहा, जिनकी उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष हो गई है ,वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर या बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं और लोकतंत्र का हिस्सा बन सकते हैं |कहा ,हार जीत में एक व्यक्ति के वोट भी निर्णायक हो सकती है |

मतदाता लोकतंत्र की रीढ : प्रतिपाल चौहान

अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल चौहान ने कहा ,मतदाता लोकतंत्र की मुख्य रीढ़ होता है, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है हमें अगर वोट डालकर अपने मनचाहे नेता को चुनने का मौका मिलता है ,जिससे हम विकास करा सकते हैं अपने देश को विकसित कर सकते हैं अपने देश को सशक्त बना सकते हैं तो अपनी इच्छा और विवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें |

मतदाताओं में नहीं होता कोई छोटा बड़ा: मोतीलाल व्यास
मुख्य विकास अधिकारी मोतीलाल व्यास ने कहा ,चाहे कोई बड़ा हो या छोटा हो ,सभी के वोट की ताकत बराबर होती है | चाहे कोई नेता हो, अभिनेता हो या आम आदमी हो ,जो मतदाता है ,वह लोकतंत्र का ताकतवर व्यक्ति है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को मतदाता की शपथ दिलाई और कहा कि ,लोकतंत्र में हमें मताधिकार का अधिकार मिला है ,अपने दायित्व का निर्वहन करें और मताधिकार का प्रयोग करें |
प्रधानाचार्य, शिक्षक और जिविनि कर्मचारी सम्मानित
इस अवसर पर स्वीप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाचार्य ,सहायक अध्यापकों को भी सम्मानित किया जिनमें जनता इंटर कॉलेज बड़ौत के यशपाल सिंह, महात्मा गांधी कालेज खेकड़ा के प्रधानाचार्य उमेश कुमार, इंटरमीडिएट कॉलेज सरूरपुर खेड़की राजवीर सिंह , इंटरमीडिएट कॉलेज धनौरा सिल्वर नगर सुशील चौधरी, डॉ रेखा सिंह प्रधानाचार्य हाई स्कूल फतेहपुर पुट्टी,डॉ प्रीति शर्मा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत , अंतरिक्ष , अमित चौहान गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत, बीना सिंह, राजकीय हाई स्कूल तिलपनी , संजू राजकीय हाई स्कूल सूप टाडा,सतवीर नेहरू इंटर कॉलेज पिलाना आदि प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया। 

सहायक अध्यापकों में रुचि खारी ,नीतू कुमार, हुकम सिंह, छवि श्रीवास्तव, सचिन कुमार संजीव कुमार को सम्मानित किया | वहीं जिविनि कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी जसविंदर सिंह सहित यमुना कालेज बागपत प्रधानाचार्य मुकेश राज शर्मा, जैन खेकड़ा के डॉ प्रशांत जैन भी सम्मानित किए गए | सुरेश चौहान , छविराम सिंह, मोहित यादव ,अंकित कुमार, रमन सिंह, सहित आदि को भी सम्मानित किया गया।

प्रतियोगी पुरस्कृत

जनपद स्तर पर भाषण ,निबंध, गीत, पेंटिंग व लोगो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था ,जिसमें विजेताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया | भाषण प्रतियोगिता में कु महक, अनुज कौशर, निबंध प्रतियोगिता में कु सोनाली , कु स्नेह ,अन्नू धामा, गीत प्रतियोगिता में ईशा, सोफिया ,फरीन, पेंटिंग प्रतियोगिता में तुषार सैनी, महिमा ठाकुर,लक्ष्य, लोगो प्रतियोगिता में आरजू त्यागी मेहर सिद्दीकी कशिश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया  जिसमे कुशलता चौहान, रामवती, सरिता जैन ,मुकेश कुमार ,ललित कुमार,राखी रही ।

18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता का जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटर आईडी देकर किया गया सम्मानित, जिसमें पायल, विशाल  आशीष व विनीत रहे।कार्यक्रम का संचालन छवि श्रीवास्तव सहायक अध्यापिका द्वारा किया गया।

इस अवसर पर एसडीम बागपत पूजा चौधरी, तहसीलदा प्रसून कश्यप , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कीर्ति, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अंतरिक्ष आदि उपस्थित रहे।