सद्गुणों का विकास और मानवमात्र के कल्याण के भाव जागृत कर परमपिता से साक्षात् कराता है ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय : केपी मलिक

सद्गुणों का विकास और मानवमात्र के कल्याण के भाव जागृत कर परमपिता से साक्षात् कराता है ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय : केपी मलिक

शिक्षा, अध्यात्म और मानवमात्र की सेवा की प्रेरक हैं ब्रह्मा कुमारी : एड दीपक शर्मा

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | नगर की कोताना रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री केपी मलिक व भाजपा नेता एड दीपक शर्मा एवं आयोजन का संचालन कर रही गीता दीदी बड़ौत संचालक मोहिनी दीदी सीमा दीदी एवं माउंट आबू से आए अनिल मिश्रा भाई आदि ने दीप प्रज्वलित करते हुए शुभारंभ किया |

राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि, सद्गुणों का विकास और मानवमात्र के कल्याण के भाव से परमपिता का साक्षात्कार संभव है | ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संयम, सौहार्द सहिष्णुता के साथ उत्तम व्यवहार और परमात्म चिंतन और दर्शन कराने का मार्ग प्रशस्त कराने में सक्षम है |

भाजपा नेता एड दीपक शर्मा ने कहा कि ,प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय 1930 से शुभारंभ होकर आज तक सुचारू कार्य कर रहा है ,शिक्षा का क्षेत्र हो या अध्यात्म का क्षेत्र तथा लोगों की सहायता करने के क्षेत्र में यह ऐसी संस्था है, जो पूरे विश्व में सम्मान और प्रशंसा की पात्र है,जिसमें आदरणीय महिलाओं को आगे बढ़ाकर सम्मान दिया है | 

इस दौरान भाजपा नेता एड दीपक शर्मा ने केक काटकर एवं ध्वजारोहण कर संस्था का वार्षिक उत्सव धूमधाम को द्विगुणित कर दिया | सहयोग करने में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्य राम कुमार त्यागी ,राजकुमार बैरागी, विजेंद्र कश्यप ,ओमप्रकाश कश्यप, सक्षम शर्मा, राधेश्याम दरोगा ,दीपक शर्मा एवं सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु जन तथा ब्रह्मकुमारी उपस्थित रही |