ईमानदारी की मिसाल , होटल मालिक ने पैसों से भरा पर्स लौटाया
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | घोर आपाधापी और बेईमानी से भरे समाज में बेमिसाल बागपत में, ईमानदारी की एक मिसाल देखने को मिली |
बस स्टैंड पर स्थित वेलकम होटल पर चार लोग बुधवार की शाम को खाना खाने के लिए आये थे ,खाना खाने के बाद अपना पर्स होटल के अंदर ही भूल गए ,जिस पर्स में करीब 40,800 रु थे | इस पर्स को होटल मालिक शहजाद ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए पीड़ित लोगों को बुलाकर, उनको पैसे से भरा पर्स वापस लौटा दिया।
इस दौरान पर्स मिलने की खुशी में मलकपुर गांव निवासी कपिल कुमार पर्स लेकर फूला न समाया और शहजाद कुरैशी का धन्यवाद करते हुए पर्स में से कुछ पैसे देने लगा ,मगर होटल मालिक शहजाद क़ुरैशी ने पैसे नहीं लिए ,इस के लिए भी लोगों ने उनकी सराहना की।वहीं लोगों ने भी होटल मालिक की ईमानदारी की भूरी भूरी प्रसंशा की है।