तीस दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला का हुआ रंगारंग समापन
भारतीय संगीत व लोक संस्कृति के संवर्घन हेतु भारतीय संगीत महाविद्यालय द्वारा 30 दिवसीय संगीत कार्यशाला का निःशुल्क आयोजन किया गया।प्रशिक्षणोपरंत प्रशिक्षित प्रतिभाओं द्वारा "लोक रंग" कार्यक्रम के तहत अपने हुनर का प्रदर्शन किया गया।
महेंद्र राज ( मण्डल प्रभारी )
बीते दिवस भारतीय संगीत महाविद्यालय मोती नगर उन्नाव मे 30 दिवसीय संगीत प्रशिक्षण़ कार्यशाला का समापन मंच प्रस्तुतियों "लोकरंग" के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।कार्यशाला मे तकरीबन 25 नवोदीयमान विद्यार्थियों ने गायन,तबला वादन, ढोलक वादन,सिंथेसाइजर वादन आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण़ प्राप्त किया।समापन के अवसर पर प्रशिक्षित विद्यार्थियों द्वारा अपनी कला का मंचीय प्रदर्शन कर उपस्थित संगीत प्रेमियों की वाह वाही लूटी।भजन नगरी हो अयोध्या सी,कभी राम बनके कभी श्याम बन के,
श्रेया भारती द्वारा एकल तबला वादन,संजीव,सिराज तथा दिव्याँशी द्वारा समूह तबला वादन,अंश व अंशिका द्वारा गज़ल गायन,आरुषी,देवांस,गगनप्रीत कौर और श्रेया द्वारा समूह वादन के क्रम में हारमोनियम,सिंथेसाइजर और तबला पर मनमोहक
प्रस्तुतियां दी गयीं।ढोलक पर आराधना,अनीता,दीप्ति और ज्योति ने साथ दिया कार्यक्रम का समापन होली समूह गायन आज बिरज में होली रे रसिया से हुआ।कार्यक्रम का संचालन दीप्ति ने किया।इस मौके पर मो.जब्बार अकरम,महेंद्र शुक्ला,देवी प्रसाद,विवेक दुबे,निशांत गुप्ता,वंशिका,रामप्यारी,राघवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे और कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।