चित्रकूट -18 वर्ष के आयु पार चुके मतदाता सभी आने वाले चुनावों में अवश्य करें मतदान। डीएम
सभी मतदाताओं को दिलाई गई शपथ।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने सीआईसी मैदान पर बने भारत के नक्शे के हर प्रांत में खड़े बच्चों को मतदाता जागरूकता के संबंध में शपथ दिलाई। इसके पहले जिलाधिकारी ने भारत के प्रांतों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जनवरी 2023 में जिन छात्र-छात्राओं युवकों युवतियों की उम्र 18 साल पूरी हो गई वह सभी फार्म 6 भरकर मतदाता बनें और जो भी मतदाता हैं वे सभी आगामी सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करके जागरूक मतदाता होने का गौरव प्राप्त करें । लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदान प्रतिशत बढ़ने से ही सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक सरकार के गठन में मतदाताओं की भूमिका सराहनीय रहती है। इस मौके पर उन्होंने विधानसभा निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने सभी को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए सभी को वोटर बनने और मतदान करने के लिए प्रेरित करने की सलाह दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण 2023 कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, चित्रकला स्लोगन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इसमें पुनरीक्षण कार्य को संपादित कराने वाले सत्यनारायण याज्ञिक आरके,फूलचंद्र वीआरसी निर्वाचन , विनय कुमार सिंह राममिलन यादव पहलाद द्विवेदी मोहम्मद फाजिल रमेश कुमार चंद्रभान सिंह अशोक वर्मा महेश चंद्र बुद्धि विलास सुरेश कुमार बाबूलाल,बृजेश कुमार पांडेय आशुतोष दुबे सौरभ मिश्रा पवन कुमार सिंह आदि को पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप ने जिलाधिकारी सहित आए हुए सभी अतिथियों छात्र-छात्राओं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, तहसीलदार कर्वी राकेश कुमार पाठक, नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्र, सीआईसी प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी अतुल दत्त तिवारी समाजसेवी शंकर यादव फूलचंद चंद्रवंशी सुरेश प्रसाद रश्मि बाजपेई लालमन विजय कुमार पांडेय कुलदीप सिंह अनुदेशक श्याम सुंदर यादव आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सचिव स्काउट संस्था सुरेश प्रसाद व विजय कुमार पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से किया।