पौधे लगाओ भविष्य बचाओ के संदेश के साथ ही सारथी फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण का आगाज

पौधे लगाओ भविष्य बचाओ के संदेश के साथ ही सारथी फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण का आगाज

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में स्टेशन के पास मन्दिर व नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें प्रकृति औए पर्यावरण के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानने वालों ने बढचढ कर हिस्सा लिया और पौधारोपण के लिए छांव व ऑक्सीजन के पौधों पर विशेष ध्यान दिया गया। 

इस अवसर पर डॉ बबिता खोखर के जन्मदिन के अवसर पर भी डॉ बबिता ओर सचिन खोखर ने भी पौधरोपण कर प्रण लिया कि वे पौधा लगाकर उसकी रक्षा भी करेंगे । इस अवसर पर मीता अरोरा और अनिल अरोरा ने भी पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करने को सभी को प्रेरित किया ताकि सभी जगह हरियाली रहे । अमित जैन व शिवानी जैन ने कहा कि ,पर्यावरण को हम तभी बचा सकते हैं जब हम इसकी सुरूवात खुद से करें। फाउंडेशन की चेयरपर्सन वन्दना गुप्ता व विकास गुप्ता ने कहा कि ,पर्यावरण के बिना मानव जीवन सम्भव ही नही पर्यावरण को सुरक्षित करना हमारा धर्म है ,हम अपने लिए पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध कर सकते हैं ,यदि पेड पौधे नहींं होंगे तो सब कुछ खत्म हो जयेगा ,इसलिए हंमे भविष्य के लिए पौधरोपण कर खुद को समाज और देश को बचायें। इस मौके पर जाह्नवी चौधरी, रेणु शर्मा,सुनील सैनी आदि ने पौधे लगाकर संरक्षित करने प्रण लिया।