पूर्व विधायक नरेश सैनी के आग्रह पर किया धरना समाप्त
-एक माह से गांव मूर्तज़ापुर के ग्रामीण नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर दे रहे थे धरना
भवानी सैनी
बेहट(सहारनपुर) तहसील बेहट के गांव मूर्तजापुर की नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर नदी किनारे धरना दे ग्रामीणों ने आज धरना समाप्त कर दिया। धरना स्थल पर ग्रामीणों के बीच पहुंचे पूर्व विधायक नरेश सैनी ने ग्रामीणों का आभार जताया।
बतादे की लगभग एक माह से गांव मूर्तज़ापुर के ग्रामीण नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर धराना दे रहे थे कुछ दिन पूर्व लोकनिर्माण राज्य मंत्री कुंवर बिर्जेश ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था की लोकसभा चुनाव के बाद नदी पर पुल का निर्माण करा दिया जायेगा जिसको लेकर पूर्व विधायक नरेश सैनी ने ग्रामीणों से आग्रह किया था की वह मतदान का बहिष्कार न करे और धरना समाप्त कर दे बुधवार को ग्रामीणों ने पूर्व विधायक नरेश सैनी के कहने पर धरना समाप्त कर दिया ग्रामीणों के बीच पूर्व विधायक भाजपा नेता नरेश सैनी ने कहा की चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले लोकनिर्माण राज्य मंत्री कुंवर बिर्जेश कुमार धरना स्थल पर आये थे और उन्होंने अश्वासन दिया था की लोकसभा चुनाव के बाद पुल का निर्माण करा दिया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उन्होंने मुझ पर विश्वास करके धरना समाप्त किया है उन्होंने कहा की गांव की हर समस्या उनकी अपनी समस्या है और हर समस्या का समाधान कराना मेरा नैतिक दयित्व है। इस दौरान भाजपा नेता बॉबी कर्णवाल, अनील सिंघल, मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी, जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम,आदी मौजूद रहे।