कल्याणी आश्रम में लगाया गया निःशुल्क मैडिकल कैम्प

कल्याणी आश्रम में लगाया गया निःशुल्क मैडिकल कैम्प

बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने उठाया कैम्प का लाभ
बेहट से समीम अहमद की रिपोर्ट

आश्रम की तरफ से चिकित्सकों सहित अस्पताल संचालक को सम्मानित किया गया 
बेहट  
पावर लाइफ केयर अस्पताल देहरादून के विषेश सहयोग से गांव कुरडीखेड़ा स्थित रुद्रेश्वर कल्याणी आश्रम में तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आज समापन हो गया, इस दौरान ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरण की गई। तथा आश्रम की तरफ से सभी डॉक्टर्स सहित अस्पताल के चेयरमैन को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
गांव कुरडीखेड़ा में निर्माणाधीन रूद्रेश्वर कल्याणी आश्रम परिसर में तीसरे दिन भी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पावर लाइफ केयर हॉस्पिटल देहरादून के चिकित्सकों की सात सदस्यीय टीम में शामिल डॉ पंकज राणा, डॉ जावेद अली, डॉ प्रणव तोमर, डॉ आस्था चमोली, डॉ अंजली पैथोलॉजिस्ट फाहाद आदि ने आस-पास के गांवों से आए करीब 115 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उन्हें निशुल्क दवाइयां दी। डॉ पंकज राणा ने बताया कि मैडिकल कैम्प सफल रहा तीन दिन में करीब तीन सौ मरीजों को मुफ्त दवाई और परामर्श दिया गया है। लेकिन स्थानीय गम्भीर रोगियों को अपना पूरा इलाज कराने की जरूरत है आधे अधूरे इलाज से रोगी की सेहत बिगड़ सकती है।
उक्त जानकारी देते हुए कुरडीखेडा निवासी लेखराम ने बताया कि रूद्रेश्वर कल्याणी आश्रम के संस्थापक रविंद्र गुरुजी आज यहां पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें रथ पर बैठाकर ढोल नगाड़ों के साथ गांव में पीतांबर वस्त्र धारी महिलाओं ने जलकलश यात्रा निकाली उसके बाद सभी ग्रामीण मेडिकल कैंप में पहुंचे और वहां पिछले 3 दिनों से चल रहे निःशुल्क चिकित्सा शिविर में शामिल सभी चिकित्सकों एवं अस्पताल के चेयरमैन नाथी राणा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं अस्पताल के चेयरमैन नाथी राणा ने कहा कि घाड क्षेत्र के लोगों को जरूरत के मुताबिक पावर लाइफ केयर हॉस्पिटल अपनी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं इसी प्रकार भविष्य में भी उपलब्ध कराता रहेगा, और देहरादून अस्पताल में रियायती दरों पर बेहतर इलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने घोषणा की कि गम्भीर रोगियों को देहरादून अस्पताल तक ले जाने के लिए 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध है। इस मौके पर साधन सहकारी समिति कुरड़ीखेड़ा के चेयरमैन कीरत सिंह राणा, बलवान सिंह, मांगेराम कश्यप, डॉ चरणसिंह, राजकुमार, अनिल राणा, कालूराम (हरिद्वार) तेजवीर सिंह राणा, अमित कुमार, सोमपाल, आदि बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रही।