ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा इकठा हुये जिले भर के पत्रकार और सामाजिक संघठन - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक को किया गया स्मरण और सिद्धांतों पर चलने का आह्वान- इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आलोक अग्रवाल सहित कई अन्य पत्रकारो ने एसोसिएशन की सदस्य की ग्रहण..
ब्यूरो रिपोर्ट
सहारनपुर : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के आह्वान पर स्थानीय अंबाला रोड स्थित एक होटल सभागार में पत्रकारों, बुद्धिजीवियों एवम सामाजिक हस्तियों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की 37 वी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और गोष्ठी मे पत्रकारों की एक जुटता पर बल दिया - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के आह्वान पर जनपद भर से आये पत्रकारों के साथ दैनिक जागरण के जिला प्रभारी कपिल चौधरी - अमर उजाला के जिला प्रभारी विनीत तोमर पंजाब केसरी के जिला प्रभारी - सीपीएम त्रिपाठी - पंजाबी महा के मुख्य संरक्षक महेंद्र तनेजा, पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालड़ा - वरिष्ठ उद्योगपति विश्वजीत सिंह पुंडीर, , सरदार जसविंदर बत्रा,जयवीर राणा, महामंत्री प्रशासनिक नवाजिश खान -भाजपा के मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग-आलोक अग्रवाल ने बाबू बालेश्वर लाल जी पुष्प अर्पित कर याद किया - इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि हम पत्रकारों के सबसे ज्यादा संख्या बल और महबूत संगठन से जुड़े हुए हैं- जिसके चलते सहारनपुर में पत्रकार उत्पीड़न के मामलों में यहां गिनती शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाती है -श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ लोगों द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई तथा स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए - इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा पत्रकारों की समस्याओं पर अपने विचार तथा सुझाव भी प्रस्तुत किए गए - कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने जबकि संयुक्त संचालन हेमंत अरोड़ा एवम रविश अहमद द्वारा किया गया-कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री सरदार जसवंत सिंह बत्रा - व्यापरा संगठनों जिनमे नगर अध्यक्ष आशु निरंकारी- जिलाध्यक्ष तोहित घई- महामंत्री राघव मक्कड़- रिंकू पाहुजा- प्रबुद्ध समाज सेवी संजय कपूर- रवि टंडन- गुलशन कत्याल- संजय गुप्ता - दैनिक भास्कर के जिला प्रभारी मनोज मिड्डा- वरिष्ठ पत्रकार सरदार अरविंद सिंह काका - श्याम कुमार सैनी - अफजल खान - संजय सैनी - सुशील मोगा - शराफत मिर्जा - खलील अहमद -अनीस सिद्दीकी - - साजिद अली - पारस पवार - जुहेब खान - राजकुमार शर्मा जूहेब खान- जितेंद्र मेहरा- अंशुल तोमर- पुरुषोत्तम सैनी-अजमत अली- प्रवीण तनेजा- चौधरी कुशल- पाल सिंह -विपुल जैन- आदित्य यादव -श्रीकांत शर्मा- पारस पवार- नफीसुर रहमान- संजय सैनी- गुलफाम अली-, राजीव भारद्वाज- योगेश आर्य- अवनीश कुमार- सुमित रोहिल्ला - नदीम अंसारी - हननी अंसारी - नोसाद बाबू -हरद्यान सिंह - बख्तियार रहमान - अब्दुल गफ्फार - अजीम अख्तर - मोहम्मद अली मिर्जा - धर्मेंद्रअनमोल - राय सिंह अवनीश कुमार सहित भारी संख्या मे पत्रकारों ने बाबू बालेश्वर लाल जी के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये- कार्यक्रम के समापन से पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के मण्डल अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार आलोक अग्रवाल को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि आलोक अग्रवाल के संस्था में आने से संस्था को मजबूती मिलेगी तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया - इसी कड़ी में उपस्तिथ ब्यापार मंडलो, समाज सेवियों व पत्रकारो ने आलोक अग्रवाल को फूल मालाओं और पटक पहना कर उनका स्वागत किया