साहब राशन डीलर नहीं दे रहा पूरा राशन एसडीएम ने आपूर्ति निरीक्षक को जांच के दिये निर्देश
इसरार अंसारी
मवाना । मंगलवार को मोहल्ला मुन्नालाल एक वार्ड की निवासी लगभग दो दर्जन महिलाओं ने तहसील पहुंचकर राशन डीलर पर राशन वितरण में धांधली की शिकायत लेकर सभासद के नेतृत्व में एसडीएम अखिलेश यादव से मिली और और डीलर पर 5 किलो राशन कम देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग उठाई है। एसडीएम अखिलेश यादव ने आपूर्ति निरीक्षक को जांच के निर्देश दिए। बता दें कि वार्ड के सभासद संजय प्रजापति के नेतृत्व में खुर्शीदा, आमना, रसिदा खातून, नफीसा, रिजवाना आदि महिलाएं राशन की समस्या को लेकर एसडीएम अखिलेश यादव से मिली। सभासद ने बताया कि इस वार्ड में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान राशन वितरण में धांधली की शिकायत के पूर्व डीलर रविंद्र से हटाकर नई डीलर राजेश देवी को आवंटित कर दी गई थी, लेकिन नई डीलर द्वारा भी पूर्व डीलर की भांति राशन वितरण में धांधली की जा रही है। महिलाओं ने एसडीएम को बताया कि उन्हें पांच किलो राशन कम दिया जा रहा है। महिलाओं ने जांच कराकर कार्यवाही की मांग उठाई है। उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने फोन पर आपूर्ति निरीक्षक को मौके पर जाकर उपभोक्ताओं के बयान दर्ज कर मामले की जांच करके शाम तक आख्या रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। इसके बाद महिलाएं आपूर्ति कार्यालय पहुंची, जहां आपूर्ति निरीक्षक के नहीं मिलने पर सभासद द्वारा निरीक्षक से फोन पर संपर्क किया। मौके पर पहुंचकर जांच करने के आश्वासन पर महिलाएं वापस अपने अपने घर लौट गई। वहीं उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने आपूर्ति निरीक्षक को अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश दिए।