निकाय चुनाव के दृष्टिगत एसडीएम एवं सीओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिये दिशा निर्देश

निकाय चुनाव के दृष्टिगत एसडीएम एवं सीओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिये दिशा निर्देश

इसरार अंसारी

मवाना  बहसूमा क्षेत्र से  निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं जिसके चलते मंगलवार को  एसडीएम अखिलेश यादव एवं क्षेत्र अधिकारी आशीष शर्मा ने नगर पंचायत के अधिकारियों को साथ लेकर हस्तिनापुर बहसूमा में पहुंचकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील माने जाने वाले बूथों पर पहुंचकर भौगोलिक स्थिति को परखा और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदान स्थल के साथ-साथ शौचालय, पानी की बिजली की व्यवस्था देखी। उन्होंने नगर पंचायत की अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के समय कोई व्यवस्था में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को कार्य को पूरा करने  के आदेश दिए। मंगलवार को एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा ने निकाय चुनाव के मद्देनजर रखते हुए नगर में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।  जिसमें उन्होंने हस्तिनापुर बहसूमा के प्राथमिक विद्यालयों एवं कॉलेजों में बने सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पानी की व्यवस्था, बिजली, शौचालय आदि देखे। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नवीन राय को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी लापरवाही नही होनी चाहिए। मतदान केंद्रों पर व्यस्थाओ को पूरा करने के निर्देश दिए। बीएलओ को जल्द कार्य पूरा करने की बात कही। उन्होंने नगर पंचायत, प्राथमिक विद्यालयो व नव जीवन इण्टर कालेज में बने मतदान केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया।