विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश किसान सभा ने एसडीएम अखिलेश यादव को ज्ञापन सौंपा।
इसरार अंसारी
मवाना । बुधवार को उत्तर प्रदेश किसान सभा के पद अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश किसान सभा के मेरठ मंडल सचिव जितेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम अखिलेश यादव को सौंपा है। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश किसान सभा के पदाधिकारियों ने कहा के भाजपा ने वर्ष 2016 चुनाव अभियान के दौरान देश के किसानों से वादा किया था। कि उनकी सरकार बनने पर किसानों की आय दोगुनी करने एवं गन्ने का मूल्य ₹480 कुंटल करने का आश्वासन दिया था। तथा किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप लागत का डेढ़ गुना दाम दिया जाएगा । किसानों ने कहा कि पूर्व में चुनाव के दौरान सरकार ने घोषणा की थी के भाजपा की सरकार बनने पर गन्ने का मूल्य ₹480 प्रति कुंतल देने का वादा किया था। लेकिन सरकार ने 2021 एवं 22 में नाम मात्र गन्ने के मूल्य बढ़ाएं हैं जबकि गन्ना उत्पादन में प्रयोग होने वाले तमाम उपकरण मैं 50% से 150% की बढ़ोतरी हो चुकी है जिसमें मजदूरी डीजल बिजली सीट नाशक दवाइयां आदि के दाम आसमान छू रहे हैं। तथा अन्य जीविका के वस्तुओं पर महंगाई ने विकराल रूप धारण कर लिया है जिस कारण किसान इस परिस्थिति में अपना कर्ज भी अदा करने में असमर्थ है। किसानों ने कहा कि महंगाई को देखते हुए लागत के आधार पर गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी करना अनिवार्य हो गया है। किसानों ने ज्ञापन द्वारा सरकार से मांग की है कि गन्ना उद्योग द्वारा सत्र की पेराई प्रक्रिया 2 हफ्ते पूर्व शुरू कर दी गई है। और सरकार द्वारा गन्ना मूल्य की घोषणा अभी तक सरकार द्वारा नहीं की गई है जिस कारण गन्ना किसान गन्ना मूल्य के संबंध में दुविधा में है इसके बावजूद गत वर्ष को बकाया गन्ना भुगतान मिलों पर बकाया अभी भी बाकी है अकेले मेरठ जिले में गन्ना किसानों का करोड़ों रुपया बकाया और बकाया भुगतान का ब्याज बाकी है। इस दौरान किसानों ने ज्ञापन में गन्ना मूल्य लागत के आधार पर ₹560 प्रति कुंतल घोषित कराए जाने गत वर्ष का बकाया गन्ना भुगतान मैं ब्याज सहित दिलाए जाने किसानों के बिजली विभाग द्वारा काटे जा रहे कनेक्शन पर रोक लगाई जाने और गन्ना भुगतान होने तक कोई कार्यवाही ना करने किसानों पर बिजली विभाग द्वारा कोई पेनल्टी ना लगाए जाने मवाना मिल तक गन्ने ले जाने के लिए सभी मार्गों को ठीक कराए जाने की अन्य मांग रखी। ज्ञापन देने वालों में जगदीश राजवीर सिंह वेद प्रकाश कमल सिंह संजीव संग्राम सिंह इंद्रपाल सिंह कालूराम मनोज धामा बिल्लू रामपुर अब्दुल्ला जगदीश आर्य महा सिंह आदि किसान मौजूद रहे।