एनसीसी कैडेट्स को दाएं बाएं पीछे मुड़ का अनुमान एवं शस्त्र प्रशिक्षण कराया गया

एनसीसी कैडेट्स को दाएं बाएं पीछे मुड़ का अनुमान एवं शस्त्र प्रशिक्षण कराया गया

इसरार अंसारी
मवाना । नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक इण्टर कालिज परिसर में 12 नवम्बर से 19 नवम्बर तक संचालित 73 यूपी बटालियन एनसीसी के आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को चौथे दिन एनसीसी कैडेट्स को सैल्यूट, दायें बायें वह पीछे मुड़, शस्त्र प्रशिक्षण व फासले का अनुमान लगाना सिखाया गया। कैम्प कमाण्डेण्ट कर्नल वीके कालरा ने कैडेटस को सम्बोधित करते हुए कहा कि हथियार हमारी दुश्मन से रक्षा करते हैं परन्तु हथियार के साथ लापरवाही बरतना हमारी खुद की जान के लिए खतरा उत्पन्न कर सकता है इसलिए हथियार प्रशिक्षण के दौरान सावधानी बरतते हुए अपने प्रशिक्षक के दिशानिर्देश का अक्षरशः पालन करना चाहिए। डिप्टी कैम्प कमाण्डेण्ट कर्नल आदित्य चौधरी ने कैडेटस को सम्बोधित करते सेना के प्रशिक्षण का आम जीवन में सदुपयोग के विभिन्न उदाहरण देते हुए पूर्ण मन से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कैडेट्स को प्रेरित किया। सूबेदार मेजर मनोज कुमार ने बताया की कैम्प के दौरान कैडेट्स की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट चन्द्रप्रताप, लेफ्टिनेंट बलराज, प्रथम अधिकारी राजेंद्र रहमापुर, द्वितीय अधिकारी विरेन्द्र सिंह, तृतीय अधिकारी विनय कुमारी, बीएचएम विनोद कुमार प्रधान सहायक रजनीश कोहली आदि उपस्थित रहे।