एसडीएम ने किया ए एस इंटर कॉलेज के 2023 24 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सत्र का शुभारंभ।
इसरार अंसारी
मवाना । बदरपुर मेरठ रोड पर स्थित ए एस इंटर कॉलेज में सत्र 2023- 24 में प्रवेश पाने वाले कक्षा 6 से 12 तक के अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों माध्यम के छात्र छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ किया गया। रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य क्योंकि राजश्री जानकारी देते हुए बताया कि इस बार समस्त कक्षाओं में पूर्व की भांति प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही प्रवेश किए जाएंगे सर्वप्रथम विद्यालय की वेबसाइट www.asicmawana.org पर जाकर New Ragistration पर क्लिक करना है। उसके उपरांत मोबाइल फोन से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएगा रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत पीडीएफ डाउनलोड कर कर विद्यालय के कार्यालय में जमा करानी होगी। वहां से प्रवेश परीक्षा की तिथि उपलब्ध हो जाएगी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत साक्षात्कार कराया जाएगा तब मेरिट के आधार पर छात्र छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ उप जिलाधिकारी ने किया उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने बताया कि यह बहुत ही अच्छी पारदर्शिता की व्यवस्था है क्योंकि इस माध्यम से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्र छात्राओं को अवश्य ही लाभ मिलेगा इस विद्यालय की जो भी व्यवस्थाएं हैं। विद्यालय दिन-प्रतिदिन उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करता जा रहा है इसी के साथ उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने नए सत्र में प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी।