श्रद्धा के मार्ग में बाधा बने रेत रोड़ी डस्ट माफिया

सड़क के दोनों और फैला अतितिक्रमण कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ा

श्रद्धा के मार्ग में बाधा बने रेत रोड़ी डस्ट माफिया

श्रद्धा के मार्ग में बाधा बने रेत रोड़ी डस्ट माफिया

हुक्मरानों को हादसों का इंतजार

सड़क के दोनों और फैला अतितिक्रमण कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ा

थानाभवन- कावड़ यात्रा का शुभागमन होने वाला है लेकिन रेत रोड़ी डस्ट माफियाओं के अतिक्रमण के कारण मार्ग पर कभी भी हादसे हो सकते हैं रेत माफियाओं के अतिक्रमण के कारण जहां सड़क पर आए दिन हादसे होते हैं। वहीं कब्रिस्तान में भी रेत माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जबकि कावड़ यात्रा के दौरान इस मार्ग से वाहनों का भारी संख्या में अवगमन होता है।

प्रदेश में कावड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कावड़ यात्रा प्रभावित जनपदों एवं क्षेत्र में पहले से ही तैयारी करने एवं सड़कों से अतिक्रमण हटाने वह यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन भी लगातार अधिकारियों एवं अन्य विभागों से बैठक कर तैयारी में जुटा है, लेकिन थानाभवन ऊन मार्ग पर रेत रोड़ी डस्ट माफिया ने सड़क के दोनों और अंडरपास तक अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। यह अतिक्रमण जहां सड़क के दोनों और फैला है सड़क मार्ग संकरा हो गया है तो वहीं सड़क पर पड़ी रोड़ी डस्ट रेत के कारण आए दिन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तो अन्य वाहनों को गुजरने में भी परेशानी होती है। उड़ती धूल से लोगों की आंख में काफी परेशानी होती है फेफड़ों में धूल के कण जाने से लोग संक्रमण को झेलते हैं जबकि कावड़ यात्रा के दौरान थानाभवन उन मार्ग से ही रूट डायवर्जन होने के चलते यहां से भारी संख्या में वाहन गुजरते हैं। इस मार्ग पर हर समय ट्रैफिक रहता है रेत रोड़ी डस्ट माफियाओं के अतिक्रमण के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में पूर्व में भी एक कस्बा निवासी की शिकायत के बाद राजस्व विभाग एवं स्थानीय निकाय ने रेत माफिया का कब्रिस्तान में पड़े रेत व अन्य सामग्री का कुछ हिस्सा कब्जे में लिया था एवं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। अतिक्रमण कारियो ने दो दिन में अवैध अतिक्रमण हटाने का आस्वासन दिया था लेकिन दोबारा से अपने आप को कब्रिस्तान का संरक्षक एवं अन्य कई राजनीतिक रसूक रखने वाले लोगों के संरक्षण के कारण पूरे मार्ग पर अवैध अतिक्रमण फैला है। आने वाले समय में जब यहां से कावड़ यात्रा के दौरान वाहन गुजरेंगे तब और भी अधिक परेशानी व किसी बड़े हादसे के होने से भी इंकार नही किया जा सकता है।