जल्द स्थापित होगा चित्रकूट यूनेस्को जियो पार्क- डॉ मोहन यादव।
चित्रकूट ब्यूरो: मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के चित्रकूट आगमन पर भाजपा-चित्रकूट उत्तर प्रदेश के जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय तथा डॉ अश्वनी अवस्थी ने दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन की गरिमामय उपस्थिति में उत्तर प्रदेश की सीमा पर बरहा के हनुमान मंदिर पर स्वागत वन्दन-अभिनन्दन कर चित्रकूट के सर्वांगीण विकास हेतु आग्रह किया।
आपको बताते चलें कि चित्रकुट यूनेस्को जियो पार्क की स्थापना तथा यूनेस्को की मान्यता दिलाने हेतु एक एक से तीन अगस्त 2024 को दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट में सोसायटी ऑफ अर्थ साइंटिस्ट्स, दीनदयाल शोध संस्थान एवं आईआईटी कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में तथा डॉ अश्वनी अवस्थी के कुशल संयोजकत्व में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया गया था
महामंत्री आलोक पाण्डेय ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि चित्रकूट परिक्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की तरह मध्य प्रदेश सरकार भी पर्यटन विकास के लिए आधारभूत संरचनात्मक विकास कार्य को गतिशीलता से क्रियान्वित करावे। साथ ही चित्रकूट की 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र के समस्त स्थलों का उत्तर प्रदेश सरकार और मध्य प्रदेश सरकार साझा कार्ययोजना बनाकर अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन मानको पर विकास सुनिश्चित करें। पर्यटन विकास से चित्रकूट परिक्षेत्र में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास के बेशुमार अवसर प्राप्त होंगे। महामंत्री डॉ अश्वनी अवस्थी ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि चित्रकूट में यूनेस्को ग्लोबल जियो पार्क स्थापित करने की अपार संभावना है। मध्यप्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर जियो पार्क स्थापित करने के लिए प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करे। चित्रकूट परिक्षेत्र में भारत का ही नहीं अपितु दक्षिण एशिया का पहला जियोपार्क बनाकर चित्रकूट को अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। इस पर मुख्यमंत्री ने चित्रकूट के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित प्रयास का आश्वासन दिया। शिष्टाचार स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में सभासद अरूण त्रिपाठी, अभिषेक ओझा, अखिलेश रैकवार, हीरो मिश्र, श्रद्धांशु, राकेश, रमाकांत पाण्डेय, संतोष चैबे, राघव अग्रवाल के साथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।