अतिकुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक आहार की बनाएं कार्य योजनाः जसजीत कौर

अतिकुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक आहार की बनाएं कार्य योजनाः जसजीत कौर
आंगनवाडी केन्द्रों का नियमानुसार भ्रमण कर प्रतिमाह रिपोर्ट दें अधिकारीः डीएम

शामली। मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी शामली बाबर खान द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में अतिकुपोषित श्रेणी के चिन्हित 1489 बच्चों के सापेक्ष 1163 बच्चों में तथा कुपोषित श्रेणी के चिन्हित 4348 के सापेक्ष 3349 बच्चों में सुधार पाया गया।बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सम्भव कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित सभी 5837 कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में समस्त 5837 कुपोषित बच्चों के परिवारों को शौचालय, राशन कार्ड व मनरेगा जॉब कार्ड की सुविधा प्रदान कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 12 नये ऑगनवाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण चल रहा है। अधिशासी अभियन्ता विद्युत को नये भवनों में विधुत कनैक्शन करने का भी निर्देश दिया गया। नवीन सूखा राशन वितरण योजना की समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी 985 केन्द्रों पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गेहूँ दलिया,फोर्टिफाइड ऑयल,चना दाल व चावल उपलब्ध कराया गया था जिसका वितरण कर दिया गया हैं। बैठक में डीएम द्वारा संबंधित से जानकारी प्राप्त करते हुए निरंतर पोषाहार सत्यापन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान ने बताया कि आदर्श आंगनबाडी केन्द्र बनाने हेतु 244 आंगनबाडी केन्द्र गोद लिये गये हैं। बैठक के दौरान डीएम ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए नियमानुसार भ्रमण कर रिपोर्ट प्रतिमाह जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गयें।इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को जनपद में अतिकुपोषित बच्चों हेतु पोष्टिक आहार की कार्ययोजना बनाकर बच्चों को उपलब्ध कराया जाने के निर्देश दिए।बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान सहित अन्य विभाग के अधिकारी गण एव समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि मौजूद रहे।