यातायात पुलिस ने काटे वाहन चालकों के चालान
यातायात नियमों का पालन न करने पर हुई कार्रवाई
पुलिसकर्मियों ने मालवाहक वाहनों पर लगाए रिफलेक्टर
शामली। यातायात विभाग द्वारा सोमवार को शहर में कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दर्जनों वाहनों के चालान काटे वहीं कई वाहनों पर रिफलेक्टर भी लगाए गए। यातायात प्रभारी संजय राणा ने वाहन चालकों से सुबह के समय कोहरे के चलते सावधानी से वाहन चलाने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे हैं। पुलिसकर्मी वाहन चालकों से हेलमेट, सीट बैल्ट लगाने, ट्रिपल राइडिंग न करने, मोबाइल व ईयरफोन लगाकर वाहन न चलाने, तेज रफ्तार में वाहन न चलाने के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। सोमवार को भी यातायात प्रभारी संजय राणा के नेतृत्व में शहर में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों वाहनों के चालान काटे गए, साथ ही चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक भी किया गया। संजय राणा ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, जिसके चलते सुबह के समय घने कोहरे का असर भी बढने लगा है, इसलिए वाहन चालकों को कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की भी अपील की जा रही है, साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को अभियान के दौरान 79 वाहनों के चालान किए गए वहीं कई माल वाहक वाहनों, ट्रैक्टर ट्राली, घोडा बोगी आदि पर रिफलेक्टर भी लगाए गए।