विकास कार्यक्रमों में शिथिलता बर्दाश्त नहींहोगीः डीएम

विकास कार्यक्रमों में शिथिलता बर्दाश्त नहींहोगीः डीएम

निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने कार्यदाई संस्था कोफटकार
डीएम ने कलेक्ट्रेट में की विभागवार विकास कार्यों की समीक्षा
शामली। बुधवार को डीएम जसजीत कौर ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न होने पर कार्यदायी संस्था को जमकर फटकार लगाते हुए प्रगति लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्माण कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जानकारी के अनुसार बुधवार को डीएम जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की विभाग वार समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीएम ने विभागों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट किया कि लक्ष्य के सापेक्ष यदि अपेक्षित प्रगति नहीं होती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सर्दी के दृष्टिगत सभी गौशालाओं पर समुचित व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक मेंडीएम द्वारा पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्माण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर कार्यदायी संस्था को जमकर फटकार लगाते हुए प्रगति में तेजी के निर्देश दिए। डीएम ने सभी पेंशन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए वर्तमान में दिव्यांग, वृद्धावस्था व निराश्रित महिला पेंशन में के वाई सी का कार्य चल रहा है की प्रगति जानते हुए शत् प्रतिशत केवाईसी का कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा केवाईसी को लेकर निरंतर बैठक की जा रही है अतः छूटे पेंशन्नर्स से अपील है कि वह संबंधित कार्यालय विकास भवन में जाकर, या जनसेवा केन्द्र पर जाकर या पंचायत सहायकों के पास जाकर के वाईसी कार्य जरूर करा लें। बैठक में डीएम नेसमस्त संबंधित अधिकारियों को आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समय से गुणवत्ता परक निस्तारण करने की कड़ी हिदायत दी तथा निर्देशित किया कि वह कुछ नवाचार लाए जिससे की योजनाओं को और बेहतर तरीके से संचालित किया जा सके,  नई टेक्नोलॉजी क्या हो सकती है उसके लिखित सूचना एक हफ्ते में दें।  बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते डीएम ने ऑपरेशन कायाकल्प जो भी कार्य होने हैं उनको जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जल निगम को भी गति देते हुए कार्य को पूरा करने के लिए। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 316 लक्ष्य के सापेक्ष मानक के अनुसार आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ श्रम विभाग में भी जो शादी करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसके अनुसार प्रचार प्रसार करते हुए आवेदन लेने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकरी शलैन व्यास सहित संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।