कैराना। पुलिस ने अलग -अलग स्थान से चार लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय उपजीलामजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है।
मंगलवार को इमामगेट चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ नगर-क्षेत्र में सुरक्षा व शांति के दृष्टिगत गश्त पर थे कि इसी दौरान सुंदर नगर पत्नी के साथ झगड़ रहे नईम पुत्र अब्दुल रहीम को समझने का प्रयास किया गया। अधिक उत्तेजित होने पर उसे शांतिभंग में पकड़ा गया है।पैसों के लेन देन को लेकर झगड़ा कर रहे मोहल्ला दरबार कलां निवासी आस मोहम्मद पुत्र शफीक व मामूली बात को लेकर पड़ोसी से झगड़ रहे ऊंचा गांव निवासी कटार सिंह पुत्र कृष्ण सिंह को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही नगर के मोहल्ला कायस्थवाडा निवासी फरमाना पुत्र अब्दुल मालिक को पड़ोसी महिला के साथ झगड़ते हुए गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए चारों लोगों को पुलिस ने सक्षम न्यायालय उपजिलामजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है।