कलेक्टरेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड एवं फैमिली आईडी योजना के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक की गयी आयोजित।
-रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार कलेक्टरेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अवधेश कुमार बाजपेई की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड एवं फैमिली आईडी योजना के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई सभी संबंधित विभागों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपनी- अपनी विभागीय योजनाओं की प्रगति की फीडिंग निर्धारित समय में पूरी कर दें ताकि किसी भी स्तर पर जनपद की रैंक प्रभावित न होने पाए जिन विभागाध्यक्षों द्वारा इस कार्य में शिथिलता बर ती जाएगी उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, सभी अधिकारी अपने अधीनस्थों के भरोसे न रहकर स्वयं अपनी विभागीय योजनाओं की प्रगति को ऑनलाइन ससमय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल पर फीड करावे, ताकि किसी भी स्थिति में जनपद की रैंक प्रभावित न होने पाए। उन्होंने तत्पश्चात फैमिली आईडी योजना के अंतर्गत विभिन्न पेंशनों यथा किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था, निराश्रित महिला,दिव्यांगजन योजनाओं के लाभार्थियों के जिनके राशन कार्ड नहीं है उनके अति शीघ्र फैमिली आईडी आवेदन कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए भविष्य में जिन परिवारों की फैमिली आई.डी. तैयार होगी उन्हीं को लाभार्थी परक योजना से लाभान्वित किया जा सकेगा, सभी संबंधित उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं विभिन्न पेंशन दे रहे विभागीय अधिकारी फैमिली आई.डी. योजना का अपने विभाग के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराए ताकि राशन कार्ड से वंचित अधिक से अधिक लोग जनपद में अपने परिवार की फैमिली आईडी बनवाना सुनिश्चित करें उन्हें इस बात के लिए अवगत कराया जाए कि जिन परिवारों के राशन कार्ड नहीं है उनके परिवार की पहचान के रूप में उनकी फैमिली आईडी अत्यंत महत्वपूर्ण है। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 उमेश चंद्र त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ अजीत कुमार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यश वर्मा सहित सभी खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।