आधा दर्जन गांवों में महर्षि दयानंद जयंती समारोह के लिए संपर्क , युवाओं को उत्तम व्यवहार का आह्वान

आधा दर्जन गांवों में महर्षि दयानंद जयंती समारोह के लिए संपर्क , युवाओं को उत्तम व्यवहार का आह्वान

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती के 2 वर्षीय कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह 12 फरवरी चलो दिल्ली अभियान के लिए दर्जनों गांव में जनसंपर्क करते हुए आर्यन पब्लिक स्कूल ककौर गांव में आर्य प्रतिनिधि सभा के जिला मंत्री रवि शास्त्री ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा दी |

रवि शास्त्री ने कहा ,सुंदर कपड़े पहनने से आप सुंदर लगेंगे ,परंतु उत्तम व्यवहार करने से, आप दूसरों को सुख दे सकेंगे और उनका जीवन भी बदल सकेंगे। सुंदर दिखाई देने के लिए ,भले ही आप रोज कपड़े बदलें, परंतु उत्तम व्यवहार को कभी न बदलें, उसे तो प्रतिदिन ही धारण करें। तभी एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।

रवि शास्त्री द्वारा आदर्श नगला, शबगा, सिनौली, हलालपुर, छपरोली, कुरडी, नांगल, राठौड़ा, सिलाना, हेवा, लूम्ब, तुगाना आदि गांव में व्यापक जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर आचार्य धर्मवीर आर्य, प्रधानाचार्य रामपाल सिंह, कपिल आर्य , सुनील आर्य, मास्टर रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

नर्सरी में कार्य करने जा रहे दो बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने रौंदा

नर्सरी में कार्य करने जा रहे दो बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने रौंदा

थाना किठौर क्षेत्र अंतर्गत  किठौर झिड़ियो  संपर्क मार्ग पर नर्सरी में कार्य करने जा रहे दो बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही किठौर पुलिस व मृतक के परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग की।

जानकारी के मुताबिक थाना किठौर के कस्बा शाहजहांपुर के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी नीरज पुत्र पप्पू उम्र 30 वर्ष व राहुल पुत्र बेदु 28 वर्ष दोनों बाइक पर सवार होकर हापुड़ नर्सरी कार्य में जा रहे थे।किठौर थाना अंतर्गत किठौर झीडियो संपर्क मार्ग पर बाईपास का चल रहा निर्माण कार्य में कार्यरत पानी के टैंकर ने बाइक सवार दोनों युवकों में जोरदार टक्कर मार दी इसके बाद दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई हादसे की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के अलावा परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक परिवार को मुआवजे की मांग की है करीब काफी देर तक थाना पुलिस और परिजनों में बातचीत होती रही लेकिन कोई सुलह नहीं हुई। समाचार भेजे जाने तक दोनों शव मौके पर पड़े हुए थे