अवशेष प्रबंधन जागरूकता वाहन को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

अवशेष प्रबंधन जागरूकता वाहन को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

संवाददाता नीतीश कौशिक


बागपत | फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता वाहन को जिलाधिकारी राजकमल यादव व अपर जिलाधिकारी प्रतिपल चौहान ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | इस वाहन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में किसान बंधुओं को बताया जाएगा कि,अपने खेतों में कृषि अवशेष ना जलाएं ,जिससे प्रदूषण तो होता ही है, भूमि की उर्वरता भी नष्ट हो जाती है | इस वाहन के माध्यम से जन-जन को कृषि अवशेषों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्या नाथ शुक्ला ,कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार यादव, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी महेंद्र सिंह ,जिला कृषि अधिकारी सहित आदि उपस्थित रहे।