जेपी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, छोटे बच्चों की खेल अभिरुचि का हुआ आगाज

जेपी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, छोटे बच्चों की खेल अभिरुचि का हुआ आगाज

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | नगर के जेपी पब्लिक स्कूल बड़ौत में शुरू हुई तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता। निर्देशिका श्रीमती शरण शर्मा ने दीप प्रज्वलित करते हुए समारोह पूर्वक किया खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ। वहीं छात्राओं ने सरस्वती वन्दना य विजय पताका लेकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। 

चेनाव, गेजस, झेलम य सतलुज हाउस के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने हाउस कैप्टन के साथ मिलकर मार्च पास्ट का भव्य प्रदर्शन किया |


पहले दिन के खेलों में कक्षा नर्सरी से कक्षा-3 तक के बच्चों के लिए सिंपल रेस, बैग रेस, फोग रेस, हूपला रेस, लेमन स्पून रेस आदि प्रतियोगिताएं शामिल रही |

इस अवसर पर स्कूल की निदेशिका श्रीमती शरण शर्मा व निदेशक गौरव शर्मा व अभिषेक शर्मा भी मौजूद रहे, जिन्होने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा उनके भव्य प्रदर्शन के लिए बधाई दी | वहीं प्रतियोगिता का संचालन में विनय सहरावत के साथ अनुज उज्ज्वल सीमा जैन, सोनिया, दीपिक आदि ने भी सहयोग किया।