जनपद में सर्वाधिक लाभांश देने वाली दाहा की सहकारी समिति आगामी वर्षों में प्रदेश में भी आए प्रथम : देवेंद्र राणा

जनपद में सर्वाधिक लाभांश देने वाली दाहा की सहकारी समिति आगामी वर्षों में प्रदेश में भी आए प्रथम : देवेंद्र राणा

संवाददाता राहुल राणा

दोघट | किसान सेवा सहकारी समिति दाहा जनपद में सर्वाधिक लाभांश वाली समिति बनी | वार्षिक साधारण सभा में समिति वर्ष 21 -22 की आय एक करोड़ 72 लाख दर्शाई गई तथा 8% लाभांश सदस्यों को वितरित किया गया ,जो जनपद में प्रथम स्थान पर है |


किसान सेवा सहकारी समिति की वार्षिक साधारण सभा में समिति की बताया गया कि,कुल आय के हिसाब से 8% लाभांश के रूप में सदस्यों को 13 लाख 76 हजार रुपए लाभांश के रूप में दिए गए | इसके अलावा गत वर्ष का अधिकतम दायित्व जो 39 करोड़ के लगभग था, उसको बढ़ाकर लगभग 44 करोड़ का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पास किया गया |समिति की साधारण सभा की अध्यक्षता सभापति कमल राणा ने की तथा संचालन सोमपाल राणा ने किया | 

इस अवसर पर किसान उत्पादक संघ एफपीओ बिनोली के सभापति देवेंद्र राणा ने समिति के लाभांश पर खुशी जताते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान पाने का लक्ष्य दिया और किसानों को किसान उत्पादक संघ से जुड़ने के फायदे गिनाए | इसके अलावा पूर्व समिति सभापति मांगेराम ने भी समिति के लाभांश पर सदस्यों का आभार जताया | मा सुखबीर सिंह राणा ने डीएपी की उपलब्धता ना होने व सभी किसान सदस्यों को वार्षिक साधारण सभा की जानकारी ना देने पर आपत्ति जताई |

 बैठक में मास्टर आनंद छिल्लर एफपीओ निदेशक सुधीर तोमर आदेश राणा बिनोली समिति एमडी संजय कुमार तथा बड़ौत समिति के एमडी धर्मवीर राणा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे  |