पाबला बेगमाबाद गांव में हुआ कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन, शुरुआती दो मैचों में पाबला की टीम हारी
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।निकटवर्ती पाबला बेगमाबाद गांव में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया | टूर्नामेंट का उद्घाटन ग्राम प्रधान मनोज धामा द्वारा फीता काटकर किया गया।दूसरी ओर बड़ी उमंग और तैयारी के आ मैदान में उतरी पाबला की टीम को उद्घाटन सत्र के दोनों मैचों में हार का मुख देखना पडा |
पहला मैच हरियाणा और पाबला के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा की टीम विजयी रही। दूसरा मैच खेला और बली के बीच खेला गया, जिसमें खेला की टीम विजय रही। कमेटी की तरफ से अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष योगेश पंवार, भाजपा किसान मोर्चा देहात मंडल अध्यक्ष सुनील मेवला, प्रिंस धामा, राहुल धामा, अमित, लोकेश, देवेंद्र हवलदार आदि मौजूद रहे।