समाजसेवी चंद्रपाल सिंह को किया शकुंतला गुप्ता सम्मान से अलंकृत
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। समाजसेवी चंद्रपाल सिंह सुन्हेड़ा के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हें शकुंतला गुप्ता सम्मान से विभूषित किया गया। इसको लेकर उन्होंने शकुंतला रानी गुप्ता परिवार का आभार व्यक्त किया।
शकुंतला रानी गुप्ता सम्मान समाज में अच्छा कार्य करने वाले लोगों, विशेष प्रतिभाओं, खेल-खिलाड़ियों तथा मेधावी छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए दिया जाता है, ताकि अन्य लोग भी उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर देश व समाज के लिए रचनात्मक कार्य कर सकें। अब तक काफी लोगों को यह सम्मान दिया जा चुका है। आगे भी समाज की ऐसी प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
चंद्रपाल सिंह को यह सम्मान स्व शकुंतला रानी गुप्ता के पति जमनादास गुप्ता के परिवार की तरफ से उनके प्रतिनिधि के रूप में सोशल वर्कर विपुल जैन ने प्रदान किया। जमनादास गुप्ता रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व जनरल मैनेजर रह चुके हैं।