गंगा एक्सप्रेशवे में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने से पीड़ित किसानों ने एक्सप्रेशवे पर काटा हंगामा

गंगा एक्सप्रेशवे में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने से पीड़ित किसानों ने एक्सप्रेशवे पर काटा हंगामा

लालगंज रायबरेली। दर्जन भर पीड़ित किसानों ने गंगा एक्सप्रेशवे में अधिग्रहित भूमि का मुआवजे के लिए तहसील दिवस थाना दिवस में चक्कर काटकर थक हार गए जब उन्हें न्याय ना मिला तब पीड़ित किसानों ने डीएम की शरण पहुंचे और बताया कि प्रत्येक किसान से तहसीलदार एसडीएम ने पचास पचास हजार की मांग की किसानों ने पैसा नहीं दिया तो उन्होंने पीड़ित किसानों को वन विभाग की भूमि को नाप कर देने का झांसा देना चाहा। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने अपने वन विभाग की भूमि को देने से इंकार कर दिया। वहीं पर पीड़ित किसानों ने यह भी बताया कि बहुत ऐसे भी लोग हैं जिनकी भूमि एक्सप्रेशवे में गई भी नहीं है उनको भी तहसीलदार और एसडीएम ने मिलकर दूसरी भूमि का बैनामा करा कर उन्हें भी मुआवजा दिला दिया ऐसे बहुत से मामले हैं लालगंज तहसील में जिनसे पीड़ित किसानो को लालगंज तहसील प्रशासन से समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिन्हें रायबरेली डीएम माला श्रीवास्तव के समक्ष पेश किए जा चुके हैं लेकिन अभी तक लालगंज तहसील प्रशासन पर जिला प्रशासन की तरफ से कोई उचित कार्यवाही नहीं हो पा रही है जिस वजह से लालगंज तहसील में भ्रष्टाचार भय व्याप्त है। वहीं  पीड़ित किसान रामनारायण पुत्र ब्रह्मा, शिवनाथ पुत्र बिंदा, महेश पुत्र बिंदा ,गाटा संख्या 1278 क के वहीं दूसरी भूमि गाटा संख्या 1280 खा अशोक कुमार पत्नी संकटा संतोष कुमार संकट्ठा रामदुलारी पत्नी रमेश निवासी ग्राम सभा धननाभाद लालगंज रायबरेली की है।