अहिरान मोहल्ले के प्राचीन शिव मंदिर से शुरू हुई भव्य कलश यात्रा , भागवत् कथा अमृत वर्षा भी मंदिर में प्रारंभ 

अहिरान मोहल्ले के प्राचीन शिव मंदिर से शुरू हुई भव्य कलश यात्रा , भागवत् कथा अमृत वर्षा भी मंदिर में प्रारंभ 

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे के अहिरान मौहल्ले के प्राचीन शिव मंदिर में श्रीमद्भागवत् कथा प्रारम्भ हुई। इससे पूर्व श्रद्धालु परिवारों की महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर बैंड बाजों के साथ कस्बे का भ्रमण किया।

कस्बे के मोहल्ला अहिरान के प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई। कलश यात्रा सुबह नौ बजे मंदिर से पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। इसके बाद कलश यात्रा ने बैंड बाजे के साथ समूचे कस्बे में भ्रमण किया। शरीर को तपा देने वाली गर्मी के बावजूद यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा में शामिल महिलाएं नए वस्त्रों में सजी-धजी थी। सिर पर मंगल कलश लिए हुए थी व मंगल गीत गा रही थी, साथ ही युवा श्रद्धालु भजनों पर झूम रहे थे व अबीर गुलाल उड़ा रहे थे।

 करीब दो घंटे के भ्रमण के बाद यात्रा वापस मंदिर पहुंची। वहां कथा स्थल पर मंत्रोच्चार के बीच कलशो की स्थापना की गई। इसके बाद कथा शुरू हुई।